bol jaanaa meaning in hindi

बोल जाना

बोल जाना के अर्थ :

बोल जाना के हिंदी अर्थ

  • मर जाना, संसार में न रह जाना

    उदाहरण
    . वह संसार को अलविदा बोल गया है।

  • निःशेष हो जाना, बाकी न रह जाना, चुक जाना

    उदाहरण
    . अब मिठाई बोल गई; और मँगाओ।

  • पुराना या जीर्ण होना, व्यवहार के योग्य न रह जाना, टूट- फूट जाना, घिस जाना या फट जाना

    उदाहरण
    . तुम्हारा जूता चार ही महीने में बोल गया।

  • हैरान होकर और आगे किसी काम में लगे रहने का बल या साहस न रखना, हार मान लेना

    उदाहरण
    . इतनी ही दूर में बोल गए, और दौड़ो।

  • सिटपिटा जाना, स्तब्ध हो जाना
  • दिवाला निकाल देना

बोल जाना के अँग्रेज़ी अर्थ

  • to die
  • to crash
  • to prove a flop
  • to be exhausted
  • to be out of use
  • to become unserviceable

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा