bolnaa meaning in hindi
बोलना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
- मुँह से शब्द निकालना, मुख से शब्द उच्चारण करना, जैसे, आदमियों का बोलना, चिड़िय़ों का बोलना, मेढ़क का बोलना, इत्य़ादि
- शब्दों द्वारा कहकर अपना विचार प्रकट करना, जैसे-झठ बोलने में उन्हें लज्जा नहीं आती
- कहना; पुकारना
- शब्द, ध्वनि आदि का साधारण स्वर में (गाने, चिल्लाने आदि से भिन्न) उच्चरित करना, जैसे किसी की जय या जयजयकार बोलना, मुहा०-बोल उठना एकाएक कुछ कहने लगना, मुंह से सहसा कोई बात निकाल देना जैसे-बीच में तुम क्यों बोल उठे ?
- भाषण देना
-
सामर्थ्यवान होने के कारण वर्चस्व में होना
उदाहरण
. पद बोलता है । . पैसा बोलता है ।
सकर्मक क्रिया
- कुछ कहना , कथन करना , वचन उच्चारणा करना , जैसे, कोई बात बोलना, वचन बोलना , संयो॰ क्रि॰—देना , —जाना
- आज्ञा देकर कोई बात स्थिर करना , ठहराना , बदना , जैसे,—(क) कूच बोलना, पड़ाव बोलना, मुकाम बोलना , (ख) साहब ने आज खजाने पर नौकरी बोली है
- उत्तर में कुछ कहना , उत्तर देना
- रोक टोक करना , जैसे,— इस रास्ते पर चले जाओ, कोई नहीं बोलेगा
- छेड़्छाड़ करना , सताना , दुःख देना , जैसे,—तुम डरो मत, यहाँ कोई बोल नहीं सकता
-
मुँह से कोई बात, विचार आदि व्यक्त करना
उदाहरण
. जैसे ही उसने मुँह खोला कि सब नदारद । . बच्चा राम-राम बोल रहा है । . आपको जो भी कहना है, मुझसे कहिए । -
पु † किसी का नाम आदी लेकर इसलिये चिल्लाना, जिसमें वह सुनकर पास चला आवे आवाज देना , बुलाना , पुकारना
उदाहरण
. ग्वालसखा ऊँचे चढ़ि बोलत बार बार लै नाम । -
पु † आने के लिये कहना या कहलाना , पास आने के लिये कहना या सँदेसा भेजना
उदाहरण
. केसव बेगि चलौ, बलि, बोलति दीन भई बृषभानु की रानी । - सभा आदि में श्रोताओं के सामने किसी विषय पर अपने भाव व्यक्त करना
- किसी के सामने किसी घटना आदि से संबंधित लोगों का नाम बताना
बोलना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबोलना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएबोलना से संबंधित मुहावरे
बोलना के अंगिका अर्थ
क्रिया
- भूख से शब्द निकालना, कहना, पुकारना
बोलना के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- देवता को साक्षी मानकर अभीष्ट कार्य सिद्ध होने पर पुण्य कार्य करने का संकल्प शा.यु. बोलना
अन्य भारतीय भाषाओं में बोलना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
बोलणा - ਬੋਲਣਾ
गुजराती अर्थ :
बोलवुं - બોલવું
कहेवुं - કહેવું
उर्दू अर्थ :
बोलना - بولنا
कोंकणी अर्थ :
उलोवप
सांगप
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा