bomb meaning in maithili
बम के मैथिली अर्थ
- धुनिआक मुङरी
- विस्फोटक पदार्थसँ भरल घातक गोला
- शिवकें प्रसन्न करबाक एक मन्त्र
- वैद्यनाथ धामक तीर्थयात्री
- wooden striker of carder's bow.
- bomb.
- sacred utterance for propitiating Lord Shiva.
- pilgrim proceeding to a Shiva temple, spl Vaidyanath temple in Deoghar.
बम के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a bomb, shell
- shreds of paper with relevant hints/notes (one of the unfair means used by students for copying in examinations)
- an interjection (बमबम or बमबम भोला) meant to propitiate Lord Shiv
- the projecting bamboos in a tonga or ekka between which a h
बम के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- विस्फोटक पदार्थों से भरा हुआ लोहे का बना हुआ वह गोला जो शत्रुओं की सेना अथवा किले आदि पर फेंकने के लिसे बनाया दाता है और गिरते ही फटकर आस पास के मनुष्यों पदार्थों की भारी हानि बहुँचाता है , क्रि॰ प्र॰—गिरना , —गिराना , —चलना , —चलना , —फेंकना , —मारना , यौ॰—बमबर्पक = एक प्रकार का हवाई जहाज , वह वायुयान जो बम गिराता है , बमबारी = बम को पर्षा , विस्फोटक बमों का लगातार गिरना
-
बम की तरह बहुत ज़ोर की आवाज निकालने वाला एक पटाका
उदाहरण
. बंदरों को भगाने के लिए उसने बम फोड़ा । - देखिए : 'बॉम्ब'
-
विस्फोटक पदार्थों का वह गोला जो किसी को मारने के लिए उस पर फेंका जाता है
उदाहरण
. बम गोला मानव समाज के लिए बहुत ही घातक है ।
संज्ञा, पुल्लिंग
- युद्ध के समय लड़ाके सैनिकों द्वारा की जाने वाली घोर आवाज़; ध्वनि
- नगाड़ा; डंका; ढोल
- बम; गोला
-
एक प्रकार का छोटा नगाड़ा
उदाहरण
. शहनाई के साथ बम बजाया जाता है । -
शिव के उपासकों का वह 'बम, बम' शब्द जिसके विषय में यह माना जाता है कि इसके उच्चारण से शिव जी प्रसन्न होते हैं
विशेष
. कहा जाता है, शिब जी ने कुपित होकर जब दक्ष का सिर काट लिया तब बकरे का सिर जोड़ा गया जिससे वे बकरे की तरह बोलने लगे । इससे जब लोग गाल बजाते हुए 'बम, बम' करते हैं तब शिब जी प्रसन्न होते हैं । - शहनाई बजानेवालों का वह छोटा नगाड़ा जो बजाते समय बाईं ओर रहता हैं , भादा नगाड़ा , नगड़िया
-
शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाने वाला बम शब्द
उदाहरण
. बम की आवाज़ से शिवमंदिर गूँज रहा था । - शहनाईवालों का वह छोटा नगाड़ा, जो बजाते समय बाई ओर रहता है, मादा नगाड़ा, नगड़िया, पुं० [कन्नड़ बंबू बाँस] १. बग्घी, फिटन आदि में आगे की ओर लगा हुआ वह लंबा बाँस जिसके दोनों ओर घोड़े जोते जाते हैं; इक्के, टांगे आदि में के वे बाँस या लंबोतरे अंग जिनमें घोड़ा जोता है, पुं० [अं० बाम्ब] १. वह विस्फोटक रासायनिक गोला जिसके फूटने से घोर शब्द होता तथा व्यापक बरबादी और जीव-संहार होता है; एक तरह की आतिशबाजी जिसमें से जोर का शब्द निकलता है
- शिव के उपासकों का वह ' बम बम ' शब्द जिससे शिवजी का प्रसन्न होना माना जाता है, महा-बम बोलना या बोल जाना शक्ति, धन आदि की समाप्ति या अंत हो जाना, बिलकुल खाली हो जाना, कुछ न रह जाना
संज्ञा, पुल्लिंग
- शिव नामक देवता को प्रसन्न करने के लिए उच्चरित किया जाने वाला शब्द
- बैलगाड़ी या इक्के आदि में आगे की ओर निकला हुआ बाँस या मोटी लकड़ी का हिस्सा जिनमें घोड़े या बैल जोते जाते हैं
- बग्गी, फिटन आदि में आगे की ओर लगा हुआ वह लंबा बाँस जिसके दोनों ओर घोड़े जोते जाते हैं
- एक्के, गाड़ियों आदि में आगे की ओर लगा हुआ लकड़ियों का वह जोड़ा जिसके बीच में घोड़ा खड़ा करके जोता जाता है
-
इक्के, गाड़ी आदि के आगे का वह बाँस जिसमें घोड़े जोते जाते हैं
उदाहरण
. वह बम में घोड़े को जोत रहा है ।
बम के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबम से संबंधित मुहावरे
बम के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शिव के उपासकों का बम-बम शब्द, वह लम्बा बाँस जो गाड़ी आदि में आगे की ओर लगा रहता है
बम के अवधी अर्थ
बम्म
संज्ञा, पुल्लिंग
- बम; ताँगे या इक्के का बम
बम के कन्नौजी अर्थ
बम्ब
संज्ञा, पुल्लिंग
- शिव की प्रसन्नता के लिए कहा जाने वाला एक शब्द. 2. इक्के या बैलगाड़ी में आगे की ओर निकला हुआ बाँस या लकड़ी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कोल्हू में लगने वाला लोहे का एक चौकोर यंत्र जिसमें लकड़ी की पाड़ लगाई जाती है
संज्ञा, पुल्लिंग
- लोहे का लम्बोतरा गोला जिसमें बारूद आदि छिटकने वाली चीजें भरी होती हैं और जो हाथ से भी फेंका जाता है और हवाई जहाज आदि से दुश्मन के क्षेत्र में गिराया जाता है
बम के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- घोड़ा-गाड़ी तांगा आदि में बीच का काठ का डंडा
संज्ञा, पुल्लिंग
- बम, बम का गोला, विस्फोटक पदार्थ भरे आकार में पिण्ड
बम के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बम, बम का गोला
Noun, Masculine
- bomb.
बम के बुंदेली अर्थ
बम्म
-
(निपात) शंकर भगवान के साथ उनके जयकारे के रूप में प्रयुक्त
उदाहरण
. प्र. बम भोले।
संज्ञा, पुल्लिंग
- बम, बौम्ब, विस्फोटक पदार्थों से बनाया गया गोला जो शस्त्र के रूप में काम लाया जाता है, आतिशबाजी का गोला
बम के ब्रज अर्थ
सकर्मक क्रिया
- वमन करना , के करना
बम के मगही अर्थ
संज्ञा
- गोलाकार आग्नेय विस्फोटक पिंड; हाथ से फेंका जाने वाला गोला, हथगोला; कुएँ की पेंदी या बगल से निकलने वाला पानी का सोता, सोई, लोहे के पीपों पर बनी नाव, बम्मा; तबला या ढोलक का बाएँ हाथ का पट्टा या पटल जो सुर के उलटा होता है; शिव की आराधना का शब्द; बग्गी, फिट
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा