बोरा

बोरा के अर्थ :

बोरा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'बोड़ा'

बोरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a bag, sack, gunny bag
  • -भर bagful, sackful

बोरा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • टाट का बना थैला जिसमें अनाज रखते हैं, विशेषतः कहीं ले जाने के लिये

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चाँदी या सोने का बना छोटा घुँघरू, दे॰ 'बोर'

बोरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अन्न रखने के लिए जूट या प्लास्टिक की थैली

बोरा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बोरा

बोरा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जूट का बना हुआ बड़ा थैला

बोरा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • प्लास्टिक, पटुआ का बना बोरा, एक सब्ज़ी

बोरा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जूट का बड़ा लगभग एक क्विटल समाई को थैला, आभूषणों में लगाने के लिए छोटी गोल घण्टी

बोरा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • टाट का थैला ; दे० 'बोर'
  • दे० 'बीड़ा'

    उदाहरण
    . बीरा परस्पर खात रस अंग-अंग बतात ।

  • गेंडुरी

    उदाहरण
    . काहू बनाइकै बीरा लयो अब, ते नंदलाल न दीजत देखे ।


अकर्मक क्रिया

  • पागल होना, विक्षिप्त होना

    उदाहरण
    . उहि खाएँ बोराइ जग, इहिं पाएं बोराइ ।

बोरा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टाट का बना बड़ा थैला;

    उदाहरण
    . धान बोरा में कसाई।

Noun, Masculine

  • jute bag.

बोरा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • धोकरा जाहिमे 80 किल्लोग्राम धान अँटए

Noun

  • sack.

बोरा के मालवी अर्थ

संज्ञा

  • थैला या थैली, बोहरा नामक एक जाति।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा