बोरना

बोरना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बोरना के मगही अर्थ

विशेषण

  • दे. 'बोरन'

बोरना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • जल या किसी और द्रव पदार्थ में निमग्न कर देना, पानी या पानी सी चीज में इस प्रकार डालना कि चारों पानी ही पानी ही जाय, डुबाना
  • डुबाकर भिगोना, पानी आदि में डालकर तर करना, जैसे,—कई बार बोरने से रंग चढ़ेगा

    उदाहरण
    . मानो मजीठ की माठ ढुरी इक ओर ते चाँदनी बोरति आवति ।

  • कलंकित करना, बदनाम कर देना, जैसे, कुल बोरना, नाम बोरना

    उदाहरण
    . तासु दूत ह्वै हम कुल बोरा । . गावहिं पचरा मूड़ कँपावहिँ बोरहिँ सकल कमाई हो ।

  • युक्त या आवेष्टित करना, योग देना या मिलाना

    उदाहरण
    . कपट बोरि बानी मृदुल बोलेउ जुगुति समेत ।

  • धुले रंग में डुबाकर रँगना

    उदाहरण
    . लागी जबै ललिता पहिरावन कान्ह को कंचुकी केसर बोरी ।

बोरना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • डुबोना, कलंकित करना, योग देना, मिलाना डूबाकर भिगोना, दही के लिए दूध में जोरन डालना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा