बुद्धि

बुद्धि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बुद्धि के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • intellect
  • intelligence, wisdom
  • mind
  • sense

बुद्धि के हिंदी अर्थ

बुद्धी, बुधि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह शक्ति जिसके अनुसार मनुष्य किसी उपस्थित विषय के संबंध में ठीक ठीक विचार या निर्णय करता है , विवेक या निश्चय करने की शक्ति , अक्ल , समझ

    विशेष
    . हमारे यहाँ बुद्धि अंतःकरण की चार वृत्तियों में से दूसरी वृत्ति मानी गई है ओर इसके नित्य और अनित्य दो भेद रखे गए हैं । इसमें से नित्य बुद्धि परमात्मा की और अनित्यबुद्धि जीव की मानी गई है । सांख्य के मत से त्रिगुणात्मिका प्रकृति का पहला विकार यही बुद्धितत्व है; और इसी को महतत्व भी कहा गया है । सांख्य मे यह भी माना गया है कि आरंभ में ज्यों ही जगत् अपनी सुपुप्तावस्था से उठा था, उस समय सबसे पहले इसी महत् या बुद्धितत्व का विकास हुआ था । नैयायिकों न इसके अनुभूति और स्मृति ये दो प्रकार माने हैं । कुछ लोगों के मत से बुद्धि के इष्टानिष्ट, विपत्ति, व्यवसाय, समाधिता, संशय ओर प्रतिपत्ति यो पाँच गुण और कुछ लोगों के मत से सुश्रुषा, श्रवण, ग्रहण, धारण, उह, उपोह ओर अर्थविज्ञान ये सात गुण हैं । पाश्चात्य विद्वान् अतःकरण के सब व्यापारों का स्थान मस्तिष्क मानते हैं । इसलिये उनके अनुसार बुद्���ि का स्थान भी मस्तिष्क हो है । यद्यपि यह एक प्राकृतिक शक्ति है, तथापि ज्ञान और अनुभव की सहायता से इसमें बहुत कुछ वृद्धि हो सकती है ।

    उदाहरण
    . सूकर स्वान वृषभ खर की बुधि सोइ ओहिकाँ आवै ।

  • उपजाति वृत्त का चौजहवाँ भेद जिसे सिद्धि भी कहते हैं
  • एक छेद जिसके चारो पदों में क्रम से १६, १४, १४, १३ मात्राएँ होती है , इसे 'लक्ष्मी' भी कहते हैं
  • छप्पय का ४२ वाँ भेद
  • सोचने समझने और निश्चय करने की वृत्ति या मानसिक शक्ति

    उदाहरण
    . औरों की बुद्धि से राजा बनने की अपेक्षा अपनी बुद्धि से फ़कीर बनना ज़्यादा अच्छा है ।

  • बाइबिल में वर्णित एक वृक्ष
  • सोचने-समझने और निश्चय करने की मानसिक शक्ति
  • मेधा; प्रज्ञा
  • अक्ल; मति
  • स्मृति
  • विवेक
  • एक प्रकार की घास जिसके डंठलों में थोड़ी थोड़ी दूर पर गाँठे होती हैं और जिनके दोनों ओर एक-एक पत्ती होती है
  • थूहर की जाति का एक छोटा पौधा जो भारतवर्ष के सब गरम प्रदेशों में होता है, इसका दूध दमे या श्वास के रोग में दिया जाता है
  • बुद्धि

बुद्धि के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बुद्धि के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ज्ञान मन की वह शक्ति जिसके अनुसार मनुष्य किसी उपस्थिति विशय के संबंध में ठीक ठाक विचार या निर्णय करता है

बुद्धि के अवधी अर्थ

बुधि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अक्ल

  • बुद्धि

बुद्धि के कन्नौजी अर्थ

बुद्धी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जानने, समझने और विचार करने की शक्ति, समझ, अक्ल

बुद्धि के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मति, समझ, मानसिक शक्ति, प्रज्ञा, सोच-विचार तथा निर्णय करने की क्षमता, अक्ल

विशेषण

  • बुद्धिपात, ब्राह्मी बूटी जिसके पत्ते बुद्धि- वर्धक मानी जाती है

बुद्धि के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बोध शक्ति, धी, अक्ल, मति; समझ, ज्ञान; चेतना

Noun, Feminine

  • intellect, wisdom; sense; knowledge.

बुद्धि के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सोचने समझने की शक्ति, समझ, बुद्धि समझदारी

बुद्धि के ब्रज अर्थ

बुधि

स्त्रीलिंग

  • समझ , विवेक शक्ति, निर्णय शक्ति , विचार करने की शक्ति

    उदाहरण
    . तीछन अमल बिधि बुद्धि है अथाह की ।


स्त्रीलिंग

  • दे० 'बुद्धि'

    उदाहरण
    . खोय दई बुधि सोय गई सुधि ।

बुद्धि के मैथिली अर्थ

बुधि

संज्ञा

  • बुझबाक शक्ति प्रज्ञा, प्रतिभा

संज्ञा

  • बुद्धि
  • अवगति, लूरि

Noun

  • wisdom, intellect, sense, knowledge.

Noun

  • sense, intellect, wisdom.
  • skill.

अन्य भारतीय भाषाओं में बुद्धि के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

अक़्ल - عقل

पंजाबी अर्थ :

बुद्ध - ਬੁੱਧ

बुद्धी - ਬੁੱਧੀ

गुजराती अर्थ :

बुद्धि - બુદ્ધિ

समज - સમજ

कोंकणी अर्थ :

बुद्धी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा