बुग्याल

बुग्याल के अर्थ :

बुग्याल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिमशाद्वल, हिमा- लय क्षेत्र में अधिक ऊँचाई पर तथा हिमरेखा से ऊपर तीन-चार (3-4) हजार मीटर की ऊँचाई पर ऐसे समतल मैदान जहाँ हरी घास ही उगती है- बुग्याल कहलाते हैं, ऐसे चरागाहों में पशुओं को वर्षाकाल में चरने छोड़ दिया जाता था, जाड़े में फिर पकड़कर तराई की

बुग्याल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पहाड़ की बहुत ऊँचाई वाले स्थान पर मखमली घास के मैदान, चारागाह |

Noun, Masculine

  • green meadows in high altitude area, pasture above snowline.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा