bujhaanaa meaning in hindi

बुझाना

बुझाना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • बूझने का काम दूसरे से कराना, किसी को बूझने में प्रवृत्त करना

    उदाहरण
    . पहेली बुझाना।

  • किसी पदार्थ के जलने का (उस पर पानी डालकर या हवा के ज़ोर से) अंत कर देना, जलते हुए पदार्थ को ठंडा करना या अधिक जलने से रोक देना, अग्नि शांत करना

    उदाहरण
    . आग बुझाना, दीया बुझाना।

  • बोध कराना, समझाना
  • किसी जलती हुई धातु या ठोस पदार्थ को ठंडे पानी में डाल देना जिसमें वह पदार्थ भी ठंडा हो जाए, तपी हुई चीज़ को पानी में डालकर ठंडा करना

    उदाहरण
    . सोनार पहले सोने को तपाते हैं और तब उसे पानी में बुझाकर पीटते और पत्तर बनाते हैं।

  • समझाकर तृप्त या संतुष्ट करना, संतोष देना, जी भरना

    उदाहरण
    . जो बहोरि कोउ पूछन आवा। सर निंदा करि ताहि बुझावा।

  • ठंडे पानी में इसलिए किसी चीज़ को तपाकर डालना जिसमें उस चीज़ का गुण या प्रभाव उस पानी में आ जाए, पानी का छींकना

    उदाहरण
    . इनको लोहे का बुझाया पानी पिलाया करो।

  • पानी की सहायता से किसी प्रकार का ताप दूर करना, पानी को डालकर ठंडा करना

    उदाहरण
    . प्यास बुझाना, चूना बुझाना, नील बुझाना।

  • चित्त का आवेग या उत्साह आदि शांत करना

    उदाहरण
    . दिल की लगी बुझाना।


अकर्मक क्रिया

  • बुझ जाना, शांत होना, देखिए : 'बुझना'

बुझाना से संबंधित मुहावरे

अन्य भारतीय भाषाओं में बुझाना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

बुझाउणा - ਬੁਝਾਉਣਾ

गुजराती अर्थ :

बुझाववुं - બુઝાવવું

ओलववुं - ઓલવવું

उर्दू अर्थ :

बुझाना - بجھانا

कोंकणी अर्थ :

वाडोवप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा