buk meaning in hindi
बुक के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- हास्य
- अगस्त वृक्ष का फूल
- ऊँची पहाड़ियों पर होनेवाला माजूफल की जाति का एक वृक्ष
अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार का कलफ किया हुआ महीन पर बहुत करार कपड़ा जो बच्चों की टोपियों में अस्तर देने या अँगिया, कुरती, जनानी चादरें आदि बनाने के काम में आता है, यह साधारण बकरम की अपेक्षा बहुत पतला पर प्रायः वैसा ही करार या कड़ा होता है
- एक प्रकार की महीन पन्नी
बुक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएबुक के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबुक के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार का महीन कपड़ा कलफ किया हुआ
बुक के कन्नौजी अर्थ
विशेषण
- सफेद, चमकदार, स्वच्छ, बिलकुल साफ
बुक के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दलहनों के मांड़ने के उपरान्त प्राप्त भूसी जो गाय-भैंस के लिए पौष्टिक चारा है
बुक के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- छाती, सीना (वीरभूम क्षेत्र), हथेली और उंगलियों के संपुट में आ सकने वाली वस्तु की मात्रा, यथा: एक बुक चीनी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा