बुक्का

बुक्का के अर्थ :

बुक्का के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चूर्ण

बुक्का के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हृदय, कलेजा
  • गुरदे का मांस
  • रक्त
  • बकरी
  • प्रचीन काल का एक प्रकार का बाजा जो मूहँ से फूँककर बजाया जाता था

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • फूटे हुए अभ्रक का चूर्ण जो चमकीला होता है ओर प्रायः होली में गुलाल के साथ मिलाया जाता हे या इसी प्रकार के ओर काम में आता है

    उदाहरण
    . खेलत गोपाल हरिचंद राधिका के साथ बुक्का एक सोहत कपोल की लुनाई मैं ।

  • बहुत छोटे छोटे सच्चे मोतियों के दाने जो पीसकर औषध के काम में आते हें अथवा पिरोकर आभषणों आदि पर लपटे जाते हें

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'बूक'

बुक्का के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • अभ्रक का चूर्ण ; अत्यंत छोटे मोती के दाने ; हृदय , कलेजा; रक्त ; गुदे का मास; छेरी; बाजा विशेष

बुक्का के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कोंढ़, हृदय
  • फाड़ि कानवणं ठोठ छाड़ि कानव

Noun

  • heart.
  • weep bitterly.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा