bulaak meaning in kannauji
बुलाक के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- नाक का एक आभूषण
बुलाक के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a nose-pendant, nose-ornament
बुलाक के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह लंबोतरा या सुराहीदार मोती जिसे स्त्रियाँ प्रायः नथ में या दोनों नथनों के बीच के परदे में पहनती हैं
उदाहरण
. श्याम सरूप में सोहै बुलाक सखी सत भाव सोहाग जो लीजै । - नथनों के बीच का परदा, नाक के बीच की सीधी हड्डी
बुलाक के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वो नथ जो नथ में दोनों नयनों के बीच के परदे में पहनती है
बुलाक के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नाक की निचली हड्डी, उस पर पहना जाने वाला आभूषण
बुलाक के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- महिलाओं द्वारा नाक के नथुनों के बीच पहना जाने वाला एक गहना
Noun, Masculine
- ornament worn by woman in the nose in between nostrils.
बुलाक के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नथ में का लंबोतरा मोती, नासा द्वारों के बीच की दीवाल को छेदकर पहना जाने वाला आभूषण
बुलाक के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- नाक का एक आभूषण विशेष
बुलाक के मगही अर्थ
संज्ञा
- स्त्रियों का नाक में पहनने का एक चौकोर-सा आभूषण
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा