बुनना

बुनना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बुनना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • जुलाहों की वह क्रिया जिससे वे सूतों या तारों की सहायता से कपड़ा तैयार करते हैं , बिनना

    विशेष
    . इस क्रिया में पहले करगह में लंबाई के बल बहुत से सूत बराबर बराबर फैलाए जाते हैं, जिसे ताना कहते हैं । इसमें करगह की राछों की सहायता से ऐसी व्यवस्था कर दी जाती है कि सम संख्याओं पर पड़नेवाले सूत आवश्यकता पडने पर विषम संख्याओं पर पड़नेवाले सूतों से अलग करके ऊपर उठाए या नीचे गिराए जा सकें । अब ताने के इन सूतों में से आधे सूतों को कुछ ऊपर उठाते और आधे को कुछ नीचे गिराते हैं । और तब दोनों के बींच में से होकर ढरकी, जिसकी नरी में बाने का सूत लपेटा हुआ होता है, एक ओर से दूसरी ओर को जाती है, जिससे बाने का सूत तानेवाले सूतों में पड़ जाता है । इसके उपरांत फिर ताने के सूतों में से ऊपरवाले सूतों को नीचे और नीचेवाले सूतों को ऊपर करके दोनों के बीच से उसी प्रकार बाने के सूत को फिर पीछे की ओर ले जाते हैं । इसी प्रकार बार बार करने से तानों के सूतों में बाने के सूत पड़ते जाते हैं जिनसे अंत में कपड़ा तैयार हो जाता है । ताने के सूतों में उक्त नियम के अनुसार बाने के सूतों को बैठाने की यही क्रिया 'बुनना' कहलाती है ।

    उदाहरण
    . हमै बात कहै कौ प्रयोजन का बुनिबे मैं न बीन बजाइबै मैं ।

  • बहुत से सीधे और बेड़े सूतों को मिलाकर उनकों कुछ के ऊपर और कुछ के नीचे से निकालकर अथवा उनमें गोट आदि देकर कोई चीज तैयार करना , जैसे, गुलूबंद बुनना , जाल बुनना
  • बहुत से तारों आदि की सहायता से उक्त क्रिया से अथवा उससे मिलती जुलती किसी और क्रिया से कोई चीज तैयार करना , जैसे, मकड़ी का जाला बुनना , संयो॰ क्रि॰—डालना , —देना

बुनना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

बुनना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • बीज छिटना, फसल उगाने के लिए बोआई करना, ताने बाने की सहायता से कपड़ा तैयार करने की क्रिया

अन्य भारतीय भाषाओं में बुनना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

बुणना - ਬੁਣਨਾ

गुजराती अर्थ :

वणवुं - વણવું

गूंथवुं - ગૂંથવું

उर्दू अर्थ :

बुनना - بُننا

कोंकणी अर्थ :

विणप

गूंथप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा