bundela meaning in english
बुंदेला के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a kshatriy caste
- an inhabitant of Bundelkhāṉḍ
बुंदेला के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
क्षत्रियों का एक वंश जो गहरवार वंश की एक शाखा माना जाता है
विशेष
. ऐसा प्रसिद्ध है कि पंचम नामक एक गहरवार क्षत्रिय ने एक बार अपने आपको विध्यवासिनी देवी पर बलिदान चढ़ाना चाहा था । उस समय उसके शरीर से रक्त की जो बूँदे वेदी पर गिरी थीं, उन्हीं से बुदेला वंश के आदि पुरुष की उत्पति हुई थी । चौदहवी शताब्दी लें बुदेलखंड प्रांत में बुदेलों का बहुत जोर था । उसी समय कालिजर और कालपी इनके हाथ आई थी । जब ये लोग बहुत बढ़े, तब मुसलमानों से इनकी मुठभेड़ होने लगा । कहा जाता है, पंद्रहवीं शताब्दी के आरभ में बाबर ने बुंदेल सरदार राजा रुद्रप्रताप को अपना सूबेदार बनाया था । बुदेलखंड में बुंदेलों और मुसलमानों में कई बार बड़े बड़े युद्ध हुए थे । बीरसिंह देव और छत्रसाल आदि प्रसिद्ध वीर ओर मुसल- मानों से लड़नेवाले इसी बुंदेले वंश के थे ।उदाहरण
. बुंदेलों की वीरता इतिहास-प्रसिद्ध है । - बुदेला वंश का कोई व्यक्ति
- बुदेलखंड का निवासी
बुंदेला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएबुंदेला के अवधी अर्थ
बुँदेला
- दे० बुनेला
बुंदेला के बुंदेली अर्थ
बुन्देला
संज्ञा, पुल्लिंग
- महरवार क्षत्रियों की एक उपशाखा
बुंदेला के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- क्षत्रियों की एक शाखा ; बुंदेलखंड का निवासी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा