बुँदिया

बुँदिया के अर्थ :

बुँदिया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'बूँदी'
  • छोटी बूँद
  • बूँदों या दानों के रूप में बनाई जाने वाली एक मिठाई या पकवान जिसके लिए बेसन को घोलकर छनने से कढ़ाई में बूँदों की तरह डालकर तला जाता है, गुलदाना

    उदाहरण
    . माँ लड्डू बनाने के लिए बुँदिया तल रही है।

बुँदिया के अंगिका अर्थ

बुंदिया

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बेसन का छोटा छोटा बंद के बराबर घी में या तेल में छाना कर चाश्नी में डूबाया गया एक व्यंजन

बुँदिया के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बूँद

बुँदिया के मगही अर्थ

बुंदिआ

संज्ञा

  • देखिए : 'बूनी', देखिए : 'बुनिआँ'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा