बंडल

बंडल के अर्थ :

  • स्रोत - अंग्रेज़ी

बंडल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गठरी, पुलिंदा

Noun, Masculine

  • bundle, sheaf of corn or grass.

बंडल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a bundle

Adjective

  • cunning
  • damned, condemnable

बंडल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काग़ज़ या कपड़े में बँधी हुई छोटी गठरी, पुलिंदा, जैसे— अख़बारों का बंडल, किताबों का बंडल, कपड़ों का बंडल

    उदाहरण
    . ट्रक पर चार बंडल लकड़ी लदी हुई है। . वह बाज़ार से माचिस के चार बंडल लाया।

  • पुलिंदा, गट्ठर, गट्ठा, पूला, छोटी गठरी
  • रस्सी आदि से अच्छी तरह बँधा हुआ पुलिंदा

बंडल के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटी गठरी, पुलिंदा, गट्ठा

बंडल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वस्तुओं को व्यवस्थित ढंग से रखकर बोध रखा बोझ, छोटी गठरी, गट्ठा, पूला

बंडल के बुंदेली अर्थ

बिण्डल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बंडल, बीड़ियों की निश्चित संख्या को बाँधकर बनाया गया गट्ठा, लपेटकर बाँधा हुआ बिस्तर

बंडल के मगही अर्थ

बंडिल

संज्ञा

  • पुलिंदा, थाक, गड्डी

बंडल के मैथिली अर्थ

बण्डिल

संज्ञा

  • बोझ, मोटरी

Noun

  • bundle.

बंडल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुलिंदा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा