बुरा

बुरा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बुरा के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • खराब , दूषित

बुरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • bad
  • wicked
  • evil
  • ill (as बुरा व्यवहार ill-treatment)
  • mis- (as बुरा प्रबंध mismanagement)
  • faulty
  • defective

बुरा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो अच्छा या उत्तम न हो, खराब, निकृष्ट, मंदा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हानि , बुराई , शत्रुता

बुरा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बुरा से संबंधित मुहावरे

बुरा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • निकृष्ट, खराब, गलत, व्यर्थ, नीच, छोटाहा

बुरा के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • खराब

बुरा के कन्नौजी अर्थ

बुरे

विशेषण

  • खराब

बुरा के मालवी अर्थ

विशेषण

  • बुरा व्यक्ति, खराब, विकृत, शकर आदि का चूर्ण।

अन्य भारतीय भाषाओं में बुरा के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

ख़ुराब - خراب

बुरा - برا

पंजाबी अर्थ :

बुरा - ਬੁਰਾ

गुजराती अर्थ :

बूरुं - બૂરું

खराब - ખરાબ

कोंकणी अर्थ :

वायट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा