बुर्ज

बुर्ज के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

बुर्ज के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a tower
  • turret, pinnacle
  • also बुर्जी (nf)

बुर्ज के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • क़िले आदि की दीवारों में, कोनों पर आगे की ओर निकला अथवा आस-पास की इमारत से ऊपर की ओर उठा हुआ गोल या पहलदार भाग जिसके बीच में बैठने आदि के लिए थोड़ा-सा स्थान होता है, प्राचीन काल में प्रायः इसपर रखकर तोपें चलाई जाती थीं, गरगज

    उदाहरण
    . बुर्ज की ओट में से सिपाही लड़ाई करते थे।

  • मीनार का ऊपरी भाग अथवा उसके आकार का इमारत का कोई अंग, क़िला, मीनार

    उदाहरण
    . बुर्ज पर फहराता झंडा दूर से दिखाई पड़ता है।

  • गुंबद, मंडप
  • राशिचक्र का बारहवाँ अंश
  • ग़ुब्बारा
  • ज्योतिष में राशिचक्र
  • कलश

बुर्ज के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

बुर्ज के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बुर्ज के कन्नौजी अर्थ

  • गुंबद, कलस
  • मीनार

बुर्ज के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दुर्ग की मीनार, छोटा क़िला
  • गुंबद
  • कलस
  • राशि

बुर्ज के मैथिली अर्थ

  • भीड़, ढेर, ढमका स्तूप
  • mound, bastion, tower.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा