buuchaa meaning in english
बूचा के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- ear cropped, having one or both ears cropped
- dismembered, disfigured due to organic mutilation
बूचा के हिंदी अर्थ
विशेषण
- जिसके कान कटे हों, कनकटा
- जिसके ऐसे अंग कट गए हों, अथवा न हों जिनके कारण वह कुरूप जान पड़ता हो, जैसे,— पत्तियाँ झड़ जाने के कारण यह पेड़ बूचा मालूम होता है
- जिसके साथ कोई सौंदर्य बढ़ानेवाला उपकरण न हो, नंगा, खाली
बूचा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबूचा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबूचा के अंगिका अर्थ
विशेषण
- कनकटा, भद्दा और कुरूप
बूचा के कन्नौजी अर्थ
बूचो
विशेषण
- कनकट, जिसका कान कटा हुआ हो 2. ऊपर से कटा हुआ (बूचा पेड़ )
बूचा के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- जिसका कान कटा हो
बूचा के ब्रज अर्थ
बूची
विशेषण
- कनकटा , कान रहित
बूचा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा