बूढ़ा

बूढ़ा के अर्थ :

बूढ़ा के मगही अर्थ

विशेषण

  • अधिक वय का, वयोवृद्ध, पुरनियाँ

बूढ़ा के हिंदी अर्थ

बूढ़

विशेषण

  • बुड्ढा

    उदाहरण
    . बूढ़ भएसि न त मरतेउ तोहीं।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • लाल रंग
  • बीर बहूटी

    उदाहरण
    . रस कैसे रुख ससिमुखो हँसि हँसि बोलत हैन। गूढ़ मान मन क्यों रहे भए बूढ़ रंग नैन।

बूढ़ा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बूढ़ा के अवधी अर्थ

बूढ़

विशेषण,

  • बुड्ढा

    उदाहरण
    . जनु वर्षा कृत प्रगट बुढ़ाई।

बूढ़ा के ब्रज अर्थ

बूढ़

विशेषण, पुल्लिंग

  • बढ़ा, वृद्ध, बुड्ढा
  • लाल रंग, बीर बहूटी

    उदाहरण
    . गूढ़ भानु मन क्यों रहै, भए बूढ़ रंग नैन ।

  • राम की बुढ़िया

बूढ़ा के मैथिली अर्थ

बूढ़

विशेषण

  • चारिम अवस्थापर पहुँचल (लोक)

Adjective

  • old (man)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा