बूझ

बूझ के अर्थ :

बूझ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • understanding used only as the second member in the compound समझ-बूझ (see समझ)

बूझ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • समझ, बुद्धि, अकल, ज्ञान

    उदाहरण
    . राजैं सरब कथा कही, सोहिल सागर जूझि । औ पुनि उपजी चेत कछु, हिए परा जनु बूझि ।

  • पहेली

बूझ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बूझ के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बुद्धि

बूझ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • समझ, बुद्धि, अकल, ज्ञान

बूझ के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • दे० 'बुद्धि' ; पहेली

बूझ के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • समझ; बुद्धिः सूझ-बूझ; समझने की क्षमता; गुण-दोष परखने की प्रक्रिया; पहेली, बुझौवल; किसी विषय पर विचारने की बैठक या सभा

  • पहेली समझना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा