बूरा

बूरा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बूरा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पिसी हुई चीनी, खाँड़

बूरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • unrefined powdered sugar

बूरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कच्ची चीनी जो भूरे रंग की होती है, शक्कर
  • साफ की हुई चीनी

    उदाहरण
    . और चाँवर, सीधो, नए बासन में बूरा, तुअर आदि सर्व सामान घर में हतो सों हरिबंस जी को सवं वस्तू दिखाई ।

  • महीन चूर्ण, सफूफ

बूरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भूरें रंग की चीनी, महीन चूर्ण

बूरा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • शक्कर

बूरा के ब्रज अर्थ

बूरो

पुल्लिंग

  • साफ को हुई चीनी का महीन चूर्ण

बूरा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी भी वस्तु का चूरा या चूर्ण,

विशेषण

  • बुरा व्यक्ति।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा