buuTii meaning in braj
बूटी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- वनौषधि , जड़ी, रूखरी ; भाँग , विजया; गुलाब दल ; छोटा बूटा; ताश पर बनी हुई टिक्की
बूटी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- herb, medicinal plant
- small flower or round design embroidered on cloth
- a pip (on a playing card)
- see भाँग
बूटी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वनस्पति, वनौषधि, जड़ी
- भाँग, भंग, (
- एक पौधा जिसके रेशे से रस्सियाँ बनाई जाती हैं, ऊदंल, गुलबादला
- फूलों के छोटे चिह्न जो कपड़ों आदि पर बनाए जाते हैं, छोटा बूटा
- खेलने के ताश के पत्तों पर बनी हुई टिक्की
बूटी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबूटी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबूटी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वनस्पति, जड़ी, बनौषधि, भांग, ताश की बनी हुई टिक्की, फल फूल के छोटे चिह्न जो वस्त्रादि पर बनाई जाती है
बूटी के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बन की औषधि
बूटी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जड़ी. 2. ताश के पत्तों आदि में बनी बिंदी
बूटी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोटी बहन, छोटी बच्चियों के लिए प्रतीक
बूटी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पत्तों से बनी औषधि, दे. बुटी, कपड़े पर कढ़ाई में निकाली जाने वाली पत्तियाँ, भाँग, भंग
बूटी के मगही अर्थ
संज्ञा
- छोटे बेल-बूटे; दवा के गुण से युक्त पौधे या उनके अंश, जड़ी, औषधि; जड़ी-बूटी; भांग; ताश की पत्तियों पर छपी बिंदी
अन्य भारतीय भाषाओं में बूटी के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
बूटी - ਬੂਟੀ
गुजराती अर्थ :
बुट्टी - બુટ્ટી
बुट्टो - બુટ્ટો
उर्दू अर्थ :
बूटी - بوٹی
कोंकणी अर्थ :
जडी बुट्टी
वेल बुट्टे
बूटी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा