caava.n meaning in hindi
चावण के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
गुजरात का एक प्रसिद्ध और प्राचीन राज- पूत वंश जिसने कई शताब्दियों तक गुजरात में राज्य किया , इस वंश की राजधानी अनहलवाड़ा थी
विशेष
. जिस समय महमूद गजनवी ने सोमनाथ पर आक्रमण किया था उस समय सोमनाथ चावण राजा के अधिकार में था । इस वंश का उत्पत्ति का ठीक पता नहीं हैं । कोई कोई चावडों को विदेश से आया बतलाते हैं पर अधिकांश लोग इन्हें विस्तृत प्रमार वंश की शाखा मानते हैं । इनके सबसे प्राचीन पूर्वज का नाम बछराज मिलता है । बछराज दीव या दीउ नामक स्थान में राज्य करते थे । बछराज के पुत्र वेणीराज के समय जब दीउ टापू का अधिकांश समुद्रमग्न हो गया तब उनकी रानी वहाँ से चंदू नामक स्थान में भागी जहाँ उसके गर्भ से बनराज नामक पुत्र उत्पन्न हुआ । यह पुत्र बड़ा प्रतापी हुआ और डाकुओं का बड़ा भारी दल इकट्ठा करके इधर उधर लूट मार करने लगा । अंत में अनहल नामक चरवाहे ने पट्टन नगर के खँडहरों में प्रमारों का बहुत सा सचित धन उसे दिखा दिया । इसी धन के बदले उसने उसी स्थान पर संवत् ८०२ में अनहलवाड़ा नामक नगर बसाया ।
चावण के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा