cacii.nDaa meaning in hindi

चचींडा

  • स्रोत - संस्कृत

चचींडा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तोरई की तरह की एक बेल जिसमें हाथ हाथ भर लंबे और दो ढाई अंगुल मोटे साँप की तरह के फल लगते हैं , इन फलों की तरकारी होती है , इसे कहीं कहीं परवल भी कहते हैं

    विशेष
    . चचींडा बरसात के आरंभ में बोया जाता है और भादों कुआर में फलता है । इसमें सफेद रंग के पतले लंबे फूल लगते हैं । इसे चढ़ाने के लिये टट्टियाँ लगानी पड़ती हैं । इसकी कुछ जातियाँ बहुत कड़ई होने के कारण खाई नहीं जातीं । वैद्यक में यह वात-पित्त-नाशक, बलकारक, पथ्य और शोष रोग को दूर करनेवाला माना जाता है ।

  • अपामार्ग , चिचड़ा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा