cahacahaa meaning in braj

चहचहा

चहचहा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - चुहचुहा

चहचहा के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चहक ; हंसी-ठट्ठा

  • चिड़ियों का बोलना , चहचहाना
  • रस टपकना

चहचहा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'चहचहाना' का भाव, चहक
  • हँसी दिल्लगी, ठट्ठा, चुहलबाजी, क्रि॰ प्र॰—मचना, —मचाना

विशेषण

  • जिसमें चह चह शब्द हो, उल्लास शब्दयुक्त

    उदाहरण
    . चहचही चुहिल चहूँकित अलीन की ।

  • आनंद और उमंग उत्पन्न करनेवाला, बहुत मनोहर

    उदाहरण
    . चहचही चहल चहूँधा चारु चंदन की चंद्रक चुनीन चौक चौकनि चढ़ी है आव ।

  • ताजा, हाल का

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा