चंचला

चंचला के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चंचला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लक्ष्मी
  • बिजली
  • पिप्पली
  • एक वर्णवृत्त जिसके प्रत्येक चरण में १६ अक्षर होते है (र ज र ज र ल— ), इसका दूसरा नाम चित्र भी है, जैसे,—री जरा जुरी लखो कहाँ गयो हमैं बिहाय, कुंज बीच मोहि तीय ग्वाल बाँसुरी बजाय, देखि गोपिका कहैं परी जु टूटि पुष्प माल, चंचला सखी गई बिलाय आजु नंदलाल

चंचला के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

चंचला के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लक्ष्मी, बिजली

चंचला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लक्ष्मी, बिजली, चंचल या नटखट बालिका

चंचला के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • चपला , बिजली

    उदाहरण
    . चपल चंचला देखु ।

चंचला के मैथिली अर्थ

संज्ञा, आलंकारिक

  • लक्ष्मी
  • विद्युत्

Noun, Classical

  • the goddess of wealth and prosperity.
  • lightning.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा