चंडूल

चंडूल के अर्थ :

चंडूल के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बेकार का आदमी

चंडूल के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • खाकी रंग की एक छोटी चिडीया

    विशेष
    . यह पेडों और झाडियों में बहुत सुंदर घोंसला बनाती है और बहुत अच्छा बोलती है ।

चंडूल से संबंधित मुहावरे

चंडूल के अवधी अर्थ

  • दे० चँडुला

चंडूल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खाकी रंग की एक चिड़िया

चंडूल के ब्रज अर्थ

चानडूल

पुल्लिंग

  • मधुर स्वरं वाली खाकी रंग की एक छोटी चिडिया

    उदाहरण
    . करे चंडूल झनकारो ।

  • बेवकूफ या भद्दा आदमी

चंडूल के भोजपुरी अर्थ

विशेषण

  • गंजा;

    उदाहरण
    . चंडूल बर से गीता के बिआह ना होई।

Adjective

  • bald.

चंडूल के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • एक चिड़िया, भद्दी शक्ल का आदमी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा