चँवर

चँवर के अर्थ :

चँवर के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिंचाई के लिए बड़ा नाला;

    उदाहरण
    . चँवर पर भइँस चरत बाड़ीसन।

Noun, Masculine

  • large irrigation duct.

चँवर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुरा गाय की पूँछ के बालों का गुच्छा जो काठ, सोने, चाँदी आदि की डाँड़ी में लगा रहता है

    विशेष
    . यह राजाओं या देवमूर्तियों के सिर पर, पीछे या बगल से डुलाया जाता है, जिससे मक्खियाँ आदि न बैठने पावें । कभी कभी यह खस का भी बनता है । मोर की पूँछ का जो चँवर बनता है, उसे मोरछल कहते हैं । चँवर प्रायः तिब्बती और भोटिया ले आते हैं ।

  • घोड़ों और हाथियों के सिर पर लगाने की कलगी

    उदाहरण
    . तैसे चँवर बनाए औ घाले गल झंप । बँधे सेत गजगाह तहँ जो देखै सो कप ।

चँवर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुरा गाय की पूँछ के बालों का गुच्छा

चँवर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बालों का गुच्छा जो प्राचीन काल में सुरागाय तिब्बती (चमर) गाय का होता था तथा राज दरबारों में राजा के सिर पर मक्खी भगाने व हवा करने के काम आता था, आजकल सिक्खों द्वारा अपने धर्म ग्रन्थ के ऊपर व बारात के समय दूल्हे के ऊपर डुलाया जाता है

चँवर के ब्रज अर्थ

चॅवरि

पुल्लिंग

  • बालों का गुच्छा

    उदाहरण
    . विथुरि चंवरि से कच ।

चँवर के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • मूठ में लगा चँवरी या सोरही गाय की पूँछ के बालों का गुच्छा जिसे देवताओं, राजाओं तथा दूल्हों आदि के सिर पर झला जाता है

चँवर के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पशुओं की पूँछ के बालों से बनाया, मक्खी या मच्छर भगाने का पंखा या व्यंजन।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा