case meaning in Hindi

case

  • /keɪs /

case के हिंदी अर्थ

  • मामिला, मोकदमा
  • किसी चीज को रखने का खाना या घर, जैसे— चश्मे का केस
  • केश, बाल
  • बाल
  • सिर के बाल; रोआँ, (अं. केस) मुकदमा, घटना; किसी वस्तु के रखने का खाना, पिटारी, थैला या छोटा बक्सा
  • माथक रोम
  • साधुओं के बाल, महिलाओं के बाल लो.सा.
  • देखिए : 'केश'
  • कैसा
  • मुकदमा
  • एक नेत्र रोग विशेष जिसमें नेत्र के कोने में लाल मांस निकल आता है और फिर धीरे-धीरे बढ़कर सम्पूर्ण नेत्र को ढंक लेता है
  • दुर्घटना
  • लकड़ी का एक प्रकार का चौकोर घेरा जो प्रायः एक हाथ चौड़ा दो हाथ लंबा और तीन चार अंगुल ऊँचा होता है जिससे टाइप रखने के लिये बहुत छोटे छोटे खाने बने रहते हैं, — (छापाखाना)
  • अभियोग, अपराध, अधिकार या लेन-देन आदि से संबंध रखने वाला वह विवाद जो न्यायालय के सामने किसी पक्ष की ओर से विचार के लिए रखा जाए
  • मुकदमा; अदालत में पेश किया गया मामला
  • किसी वस्तु या सामान आदि को रखने-सहेजने का डिब्बा; (बॉक्स)
  • कोई विशेष घटना या प्रकरण

संज्ञा

  • केस, कोश, खोल, आवरण
  • ग़िलाफ़
  • म्यान
  • खाना, दीवारों की अस्तरकारी
  • जिल्द
  • ( कम्पोजीटरों का) टाइप रखने का डिब्बा
  • मामला, घटना
  • स्थिति
  • विषय
  • रोग
  • रोगी
  • मुकदमा
  • (व्याकरण) कारक

सकर्मक क्रिया

  • केस में रखना
  • आवरण से ढकना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा