cashmaa meaning in braj

चश्मा

चश्मा के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

चश्मा के ब्रज अर्थ

  • ऐनक

चश्मा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कमानी में जड़ा हुआ शीशे या पारदर्शी पत्थर के तालों का जोड़ा, जो आँखों पर उनका दोष दूर करने, दृष्टि बढ़ाने अथवा धूप, चमक या गर्द आदि से उनकी रक्षा करने और उन्हें ठढ़ा रखने के अभिप्राय से लगाया जाता है , ऐनक

    विशेष
    . चश्मे के ताल हरे, लाल, नीले, सफेद, और कई रंग के होते हैं । दूर की चीजें देखने के लिये नतोदर और पास की चीजे देखने के लिये उन्नतोदर तालों का चश्मा लगाया जाता है ।

  • पानी का सोता , स्त्रोत
  • छोटी नदी , छोटा दरिया
  • कोई जलशय
  • सुई का छेद

चश्मा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चश्मा से संबंधित मुहावरे

अन्य भारतीय भाषाओं में चश्मा के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

ऐनक - عینک

चश्मा - چشمہ

पंजाबी अर्थ :

ऐनक - ਐਨਕ

चश्मा - ਚਸ਼ਮਾ

गुजराती अर्थ :

चश्मां - ચશ્માં

चश्मो - ચશ્મો

पाणीनो झरो - પાણીનો ઝરો

कोंकणी अर्थ :

चश्मो

झरो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा