ceek meaning in maithili
चेक के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- बैंकक ओ कागज जाहि पर टाका देबाक आदेश देल जाइत अछि
- पैघ ढेप
Noun
- cheque.
- lump (as of गुड़).
चेक के हिंदी अर्थ
अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह रुक्का या आज्ञापत्र जो किसी बंक आदि के नाम लिखा गया हो और जिसके देने पर वहाँ से उसपर लिखी हुई रकम मिल जाय , एक प्रकार की हुंडी
विशेष
. साधारणः चेकों का एक निश्चित स्वरूप हुआ करता है । किसी बंक के नाम चेक लिखने का अधिकार उसी को होता है जिसका रुपया बैंक में जमा हो । - बहुत सी सीधी रेखाओं पर आड़ी खींची हुई रेखाएँ जिनसे बहुत से चौकोर खाने बन जाँय , चारखाना
- एक प्रकार का चारखाने का कपड़ा
चेक के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएचेक से संबंधित मुहावरे
चेक के कन्नौजी अर्थ
अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- चेक, किसी बैंक के नाम किसी व्यक्ति, संस्था या वाहक को रुपया देने का लिखित आदेश
चेक के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चिढ़
चेक के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- एक प्रकार का चिकना कपड़ा, सादा या रंगीन चारखाने की बुनावट का कपड़ा; बैंक से रूपया निकासी की ग्राहक द्वारा दी गई पर्ची
चेक के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का कपड़ा, धनादेश।
चेक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा