चादर

चादर के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

चादर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a sheet
  • plate
  • bedsheet, bed-cover
  • cover-let
  • an upper cover garment used by women

चादर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कपड़े का लंबा चौड़ा टुकड़ा जो ओढ़ने के काम में आता है , हलका ओढ़ना , चौड़ा दुपट्टा , पिछौरी
  • किसी धातु का बड़ा चौखूँटा पत्तर , चद्दर

    उदाहरण
    . इस गाड़ी का ढाँचा धातु पटल से बनाया गया है ।

  • पानी की चौड़ी धार जो कुछ ऊपर से गिरती हो
  • बढ़ी हुई नदी या और किसी वेग से बहते हुए प्रवाह में स्थान स्थान पर पानी का वह फैलाव जो बिलकुल बराबर होता है, अर्थात् जिसमें भँवर या हिलोर नहीं होता
  • पवित्र स्थान पर चढ़ाया जाने वाला कपड़ा, जैसे, मजार पर चादर चढ़ाना

    उदाहरण
    . उसने साँई बाबा के दरबार में चादर चढ़ाई ।

  • खेमा , तंबू , शिविर

    उदाहरण
    . दक्खिन की ओर तेरे चादर की चाह सुनि, चाहि भाजी चाँदबीबी चौंकि भाजैं चक्कवै।

चादर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चादर से संबंधित मुहावरे

  • चादर उतरना

    बेपर्दा करना, इज़्ज़त उतारना, अपमानित करना, मर्यादा बिगाड़ना

चादर के कन्नौजी अर्थ

  • देखिए : चद्दर

चादर के ब्रज अर्थ

  • ओढ़ने की चादर ; लोहे या पीतल की चादर ; एक प्रकार की तोप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा