chaag meaning in braj
छाग के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
बकरा
उदाहरण
. अजा छाग माया अजा। - बकरी का दूध
छाग के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
बकरा
विशेष
. भावप्रकाश में इसके मांस को बलवर्धक और त्रिदोष— नाशक कहा है । भोजराज के युक्तिकल्पतरु में वर्णा के अनुसार इनका परीक्षण है तथा बृहत्संहिता के ६५ वै अध्याय में इनके शुभाशुभ लक्षण हैं । वि॰ दे॰ 'बकरा' । - मेष राशि (को॰)
- वह घोड़ा जो चल न सके , छिन्नगमन अश्व (को॰)
- बकरी का दूध (को॰)
- आहुति , पुरोडाश (को॰)
छाग के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएछाग के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएछाग के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बकरा, पाठा
छाग के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बकरी, छटी के संस्कार के समय लाया जाने वाला बकरा
छाग के मैथिली अर्थ
- दे. छागर
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा