chaahnaa meaning in hindi
चाहना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- इच्छा करना, अभिलाषा करना
- प्रेम करना, स्नेह करना, प्यार करना
- लेने या पाने की इच्छा प्रकट करना, माँगना, जैसे— हम तुमसे रुपया पैसा कुछ नहीं चाहते
- प्रयत्न करना, जोर करना, कोशिश करना, जैसे, —उसने बहुत चाहा कि हाथ छुड़ाकर निकल जायँ पर एक न चली
-
चाह से देखना, ताकना, निहारना
उदाहरण
. पुनि रुपवंत बखानौ काहा । जावत जगत सबै मुख चाहा । - ढूँढ़ना, खोजना, तलाश करना
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
चाह, जरूरत
उदाहरण
. ग्वाल कवि वे ही परसिद्ध सिद्ध जो हैं जग, वे ही परसिद्ध ताकी यहाँ है सराहना । जाकी यहाँ चाहना है ताकी वहाँ चाहना है, जाकी यहाँ चाह ना है ताकी वहाँ चाह ना ।
चाहना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएचाहना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएचाहना के मगही अर्थ
- इच्छा, जरूरत; मान, आदर-भाव; प्रीति, शौक; (फा.) कुआँ; छोटा गढ़ा, हौज
अन्य भारतीय भाषाओं में चाहना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
चाहुणा - ਚਾਹੁਣਾ
गुजराती अर्थ :
चाहवुं - ચાહવું
गमवुं - ગમવું
उर्दू अर्थ :
ख़्वाहिश करना - خواہش کرنا
मोहब्बत करना - محبت کرنا
कोंकणी अर्थ :
इत्सा करप
प्रेम करप
मोग करप
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा