चालीसा

चालीसा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चालीसा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चालीस दिन का काल, चिल्ला. 2. वह पुस्तक या काव्य ग्रंथ जिसमें चालीस पद्य हों. (हनुमान चालीसा )

चालीसा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चालीस वस्तुओं का समूह, जैसे, चालिसा चूरन (जिसमें चालीस चीजें पड़ती हैं )
  • चालीस दिन का समय, चिल्ला
  • चालीस वर्ष का समय, क्रि॰ प्र॰—लगना = (१) चालीस वर्ष का होना, (२) पढ़ने आदि के लिये चश्मे की आवश्यकता पड़ना
  • चालीस पद्यों का ग्रंथ वा काव्य, जैसे, हनुमानचालीसा
  • दे॰ 'चालीसवाँ'
  • चालीस पद्यों की रचना

    उदाहरण
    . ऐसा विश्वास किया जाता है कि हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करने से संकट से मुक्ति मिल जाती है ।

  • (इस्लाम) मृत्यु के चालीसवें दिन होने वाला कृत्य
  • वह पुस्तक या संकलन जिसमें चालीस छंद या पद हो, जैसे- दुर्गा चालीसा
  • चालीस चीज़ों का संकलन
  • चालीस दिन का समय; चिल्ला
  • वो व्यक्ति जिसने चालीस पहलवानों को पछाड़ा हो, चालीस आदमीयों से मुक़ाबला करने या चालीस आदमीयों को मार डालने वाला बहादुर

चालीसा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चालीस की इकाई, चालीस छन्दों का खण्डकाव्य, प्रशंसा की बातें, (वर्तमान में प्रचलित हो रहा अर्थ प्र. वे जब देखों जब उनई कौ चालीसा पड़त रत)

चालीसा के मैथिली अर्थ

चालिसा

संज्ञा

  • चालिसक समूह

Noun

  • a set of 40.

चालीसा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा