चालीसवां

चालीसवां के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चालीसवां के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • अन्तिम कर्म, मुस्लिम समुदाय के मरने के बाद अन्तिम कर्म का चालीस दिन के बाद होना

चालीसवां के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • fortieth
  • a ritual observed on the fortieth day after death

चालीसवां के हिंदी अर्थ

चालीसवाँ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुसलमानों में मृतक कर्म करने में चालीसवें दिन का कृत्य, चहलुम
  • गणना में चालीस के स्थान पर आने वाला साल

    उदाहरण
    . उसके लड़के का चालीसवाँ चल रहा है ।

  • (इस्लाम) मृत्यु के चालीसवें दिन होने वाला कृत्य
  • मुसलमानों में मृत व्यक्ति के चालीसवें दिन का कर्म, चेहलुम का फ़ातिहा

विशेषण

  • गणना में चालीस के स्थान पर पड़नेवाला

    उदाहरण
    . वह चालीसवें साल में ही गुजर गया ।

  • गिनती में जिसका स्थान उनतालीसवें के बाद पड़ता हो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा