चालू

चालू के अर्थ :

चालू के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • प्रचलित चालाक

चालू के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो चल रहा हो

    उदाहरण
    . चालू काम किसी भी हालत में नहीं रुकना चाहिए ।

  • वर्तमान समय से संबंधित या उसमें होनेवाला

    उदाहरण
    . चालू वित्त वर्ष में विकास दर में बढ़ोतरी होगी ।

  • जिसका कोई पेंच या बटन इस प्रकार घुमा या दबा दिया गया हो कि वह काम करने लगे (मशीन, यंत्र आदि)
  • जो प्रचलन में हो
  • जो इस समय हो या चल रहा हो
  • जो व्यभिचार करती हो या अनेक पुरुषों से अनुचित संबंध रखने वाली
  • जिसमें गति हो या जो चलायमान हो
  • धोखा देने के लिए किसी प्रकार की झूठी कार्रवाई करने वाला

चालू के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • जो इस समय चल रहा हो. 2. चलते-पुर्जे का, चालबाज

चालू के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चलन, प्रथा, रीति, रीतिरिवाज; चलता पुरजा; चालाक

विशेषण

  • चलता पुर्जा, दूसरों को बेवकूफ बनाने वाला

विशेषण

  • जो चल रहा हो, वर्तमान, प्रचलित, चलता हुआ

Noun, Masculine

  • usage, custom, fashion; cunning, tricky.

Adjective

  • fraud, tricky, unreliable.

Adjective

  • subsisting, currant.

चालू के मगही अर्थ

विशेषण

  • चलता-पुर्जा, जुगाड़िया, धूर्त; जो सामान्य रूप से व्यवहार या प्रयोग में हो

चालू के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • चलि रहल, प्रवर्तमान, प्रवृत्त, लागू, प्रचलित
  • चतुर, चलाक, धूर्त, अव्यवस्थित

Adjective

  • going on, current, prevalent.
  • cunning, clever, unsteady, unreliable.

चालू के मालवी अर्थ

विशेषण

  • चलत, प्रचलित, सामान्य, चतुर, आरम्भ, चलती हाल में खुला, गतिमान।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा