chaa.nh meaning in hindi
छाँह के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
वह स्थान जहाँ आड़ या रोक के कारण धूप या चाँदनी न पड़ती हो , छाया जैसे, पेड़ की छाह
उदाहरण
. हरषित भये नँदलाल बैठि तरु छाँह में । - ऐसा स्थान जिसके ऊपर मेंह आदि रोकने के लिये कोई वस्तु हो , ऊपर से आवृत या छाया हुआ स्थान , जैसे—पानी बरस रहा है, छाँह में चलो , ३ बचाव या निर्वाह का स्थान , शरण , संरक्षा , जैसे—अब तो तुम्हारी छाँह में आ गए हैं; जो चाहो सो करो
-
पदार्थें का छायारूप आकार जो उनके पिंडों पर प्रकाश रुकने के कारण धूम, चाँदनी या प्रकाश में दिखाई पड़ता है , परछाई
उदाहरण
. आँगन में आई पछताई ठाढ़ी देहली में, छाँह देखे अपती औ राह देखे पिय की । -
पदार्थों का आकार जो पानी, शीशे आदि में दिखाई पड़ता है , प्रतिबिंब
उदाहरण
. केहि मग प्रविसति जाति हँक ज्यों दरपन महँ छाँह । तुलसी त्यों जगजीव गति करी जीव के नाँह । -
भूत प्रेत आदि का प्रभाव , आसेब , बाधा
उदाहरण
. भाल की, कि काल की, कि रोष की, त्रिदोष की है, वेदना विषम पाप ताप छल छाँह की ।
छाँह के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएछाँह के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएछाँह के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएछाँह से संबंधित मुहावरे
छाँह के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छाया, परछाई
छाँह के ब्रज अर्थ
- परछाई , प्रतिबिंब
- प्रतिकृति
- पंक्ति
- भूत-प्रेत आदि की बाधा
- कांति, दीप्ति
- रागिनी विशेष
- दुर्गा
- सूर्य की पत्नी
- आर्या छंद का एक भेद
छाँह के मगही अर्थ
- छहुँरी, साया, अक्स; शरण, आश्रय; ऊपर से छाया हुआ स्थान; परछाई; भूत-प्रेत का प्रभाव, दे. 'छहुँरी'
संज्ञा
- दे. 'छान'
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा