चाँट

चाँट के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चाँट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हवा में उड़ता हुआ जलकण का प्रवाह जो तुफान आने पर समुद्र में उठता है , —(लश॰)

    विशेष
    . यह पानी इसलिये छिड़का जाता है जिसमें तख्ते धूप की गरमी से न चिटकें या पाल कुछ भारी हो जाय ।

चाँट के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

चाँट से संबंधित मुहावरे

  • चाँट मारना

    जहाज़ के बाहरी किनारों के तख़्ते या पाल पर पानी छिड़कना

चाँट के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तलब, चस्का, जिह्वा का स्वाद, जलपान के साथ दिया जाने वाला भोज-टिकिया, समोसा आदि

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चाट, चाँटा, थप्पड़

चाँट के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चस्का, चाव, शौक, लौ लगना

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मन की रंजिश

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पेड़ों पर वन विभाग द्वारा काटने के लिये लगाये जाने वाला निशान, छपान

Noun, Feminine

  • keen desire, habit.

Noun, Feminine

  • animosity.

Noun, Masculine

  • sledge, mark of hammer.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा