daa.nt meaning in english
दाँत के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a tooth
दाँत के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
अंकुर के रूप में निकली हुई हड्डी जो जीवों के मुँह, तालू, गले ओर पेट में होती है और आहार चबाने, तोड़ने तथा आक्रमण करने, ज़मीन खोदने इत्यादि के काम में आती है, दंत
विशेष
. बिल्ली आदि शिकारी जानवर जिस जंतु को एक बार मुँह से पकड़ लेते हैं फिर उसे जाने नहीं देते। इसी से यह मुहावरा बना है। . मनुष्य और दूध पिलानेवाले जीवों में दाँत दाढ़ और ऊपरी जबड़े के मांस में लगे रहते हैं, मछलियों और सरीसृपों में दाँत केवल जबड़ों ही में नहीं तालू में भी होते हैं। पक्षियों में दाँत का काम चोंच से निकलता है, उनके दाँत नहीं होते। असली दाँत मसूड़ों के गड्ढों में जमे रहते हैं। सरीसृप आदि में दाँत का जबड़े की हड्डी से अधिक घनिष्ट लगाव होता है। रीढ़वाले जंतुओं में मुँह को छोड़ स्त्रोत (भोजन भीतर ले जानेवाले नल) में ओर कहीं दाँत नहीं होते। बिना रीढ़वाले क्षुद्र जंतुओं में दाँतों की स्थिति और आकृति में परस्पर बहुत विभिन्नता होती है। किसी के मुँह में, किसी की अँतड़ी में अर्थात् स्त्रोत के किसी स्थान में दाँत हो सकते हैं। केकड़ा, झिंगवा आदि के पेट में महीन महीन दाँत या दानेदार हड्डियाँ-सी होती हैं। जल के बहुत से कीड़ों में जिनका मुँह गोल या चक्राकार होता है, किनारे पर चारों ओर असंख्य महीन दाँतों का मंडल-सा होता है। मनुष्य और बनमानुष में दंतावलि पूर्ण होती हैं, अर्थात् उनमें प्रत्येक प्रकार के दाँत होते हैं। दाँत तीन प्रकार के होते हैं—(1) चौका या राजदंत वर्ग (सामने के दो बड़े दाँत अर्थात् राजदंत और उनके दोनों पार्श्ववर्ती दाँत), (2) कुकुरदंत या शूलदंत, जो लंबे और नुकीले होते हैं और राजदंत के बाद दो-दो पड़ते हैं, (3) चौभड़ जिनका सिरा चौड़ा और चौकोर होता है और जिनसे पीसा या चबाया जाता है। 21 या 22 वर्ष की अवस्था में जब आख़िरी चौभड़ या अक़िलदाँत निकलती है तब 32 दाँत पूरे हो जाते हैं। बहुत से दूध पिलानेवाले जीवों को दो बार दाँत निकलते हैं। पहले बचपन में जो दूध के दाँत निकलते हैं वे झड़ जाते हैं। पीछे स्थायी दाँत निकलते हैं। दूध के दाँतों और स्थायी दाँतों की संख्या और आकृति में भी भेद होता है। मनुष्य के बच्चे में दूध के दाँत बीस होते हैं। साँप आदि विषधर जंतुओं के दाँत के भीतर एक नली होती है जिसके द्वारा थैली से विष बाहर होता है। . जब कोई कुछ अनुचित कार्य करने चलता है तब इष्ट मित्र या गुरुजन प्रकट रूप से निवारण करने का अवसर न देख दाँतों के नीचे उँगली दबाकर निषेध करते हैं। -
दाँत के आकार की निकली हुई वस्तु, अंकुर की तरह निकली हुई नुकीली वस्तु जो बहुतों के साथ एक पंक्ति में हो, दंदाना, दाँता, जैसे— आरी के दाँत, कंधी के दाँत
उदाहरण
. इस कंघी के कई दाँत टूट गए हैं। - रीढ़धारी प्राणियों के मुख में अर्धचंद्राकार रूप में पंक्तिबद्ध छोटे-छोटे अस्थिखंड जो भोजन आदि को काटने और चबाने के काम आते हैं; दंत
दाँत के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएदाँत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएदाँत के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएदाँत से संबंधित मुहावरे
दाँत के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मुख की नुकीली हड्डी जो आहार को काटने चबाने के काम में आता है
दाँत के अवधी अर्थ
संज्ञा
- दाँत
दाँत के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्राणी के जबड़ों में स्थित वे छोटे-छोटे पंक्तिबद्ध अस्थि खंड, जिनसे काटने, चबाने का काम लेते हैं
दाँत के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दंत प्राणी के जबड़ों में स्थित वे छोटे-छोटे पंक्तिबद्ध अस्थिखण्ड जिनसे काटने चबाने का काम लेते हैं
दाँत के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दाँत
Noun, Masculine
- teeth.
दाँत के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- दाँत
दाँत के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दाँतों की आकृति की अन्य संरचना, दंत
दाँत के ब्रज अर्थ
- दे० 'कुचली'
दाँत के मगही अर्थ
संज्ञा
- मुँह के अंदर ऊपर और नीचे खाना चबाने या कुतरने-कुचलने के लिए उगी हड्डियों की पंक्ति, दशन
- मुँह से बाहर निकली कतिपय जीवों की हड्डी
- मशीन आदि की दाँत के आकार की वस्तु लहर, पेंच
दाँत के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- दंत
Noun
- tooth, denture
- (बनौआ)।
दाँत के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मुँह मे रहने वाले दाँत
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा