चारी

चारी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चारी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नाचक अङ्गमुद्रा जे नृत्यशास्त्रमे 32 गनाओल गेल अछि

विशेषण

  • झगड़लगाओन

Noun

  • poses in dance enumerated 32.

Adjective

  • who instigates quarrel.

चारी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • used as a suffix meaning 'faring', 'going' (e.g. समुद्रचारी seafaring)
  • a dance posture, gesture

चारी के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण, विशेषण

  • चलने वाला

    उदाहरण
    . भूचारी, आकाशचारी।

  • आचरण करने वाला, व्यवहार करने वाला

    विशेष
    . इस शब्द का प्रयोग हिंदी में प्रायः समास में ही होता है।

    उदाहरण
    . स्वेच्छाचारी, व्यभिचारी, ब्रह्मचारी।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • पदाति सैन्य, पैदल सिपाही
  • संचारी भाव

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नृत्य का एक अंग

    विशेष
    . शृंगार आदि रसों का उद्दीपन करने वाली मधुर गति को चारी कहते हैं। किसी-किसी के मत से एक या दो पैरों से नाचने का ही नाम चारी है। चारी के दो भेद हैं— एक भूचारी, दूसरा आकाशचारी। भूचारी 26 प्रकार की होती है। यथा— समनखा, नूपुरबिद्धा, तिर्यङमुखी, सरला, कातरा, कवीरा, विश्लिष्ट, रथचक्रिका, पांचिरेतिका, तलदर्शनी, गजहस्तिका, परावृत्ततला, चारुताड़िता, अर्द्ध मंडला, स्तंभक्रीडनका, हरिणत्रासिका चारुरेचिका, तलोर्द्वत्ता, संचारिता, स्फूरिका, लघितजंघा, संघटिता, मदालशा, उत्कुंचिता, अतितिर्यककु चिंता, और अपकु चिंता। मतांतर से भूचारी 16 प्रकार की होती है— समपादस्थिता, विद्धा, शकवर्द्धिका, बिकाधा, ताड़िता, आबद्धा, एड़का, क्रीडिता, उरुवृत्ता, द्वंदिता, जनिता, स्पंदिता, स्पदितावती, समतन्वी, समोत्सारितघट्टिता और उच्छृवंदिता। आकाशचारी 16 प्रकार की होती हैं— विपेक्षा, अधरी, अघ्रिता डिता, भ्रमरी, पुरुःक्षेपा, सूचिका, अपक्षेपा, जंघापती, विद्धा, हरिणप्लुता, उरुजंघांदोलिता, जंघा, जंघनिका, विद्युत्कांता, भ्रमरिका और दंडपार्श्र्वा। मतांतर से—विभ्रांता, अतिक्राता, अपक्राता, पार्श्वक्रातिका, उदर्ध्वजानु, दोलोदवृत्ता, पादोदवृत्ता, नुपुरपादिका, भुजंगभासिका, शिप्ता, आविद्धा, ताला, सूचिका, विद्युत्क्रांता, भ्रमरिका और दंडपाटा।

चारी के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • आचरण या व्यवहार करने वाला चलने वाला

चारी के मालवी अर्थ

संज्ञा, क्रिया, स्त्रीलिंग

  • चराई, चारों।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा