चासनी

चासनी के अर्थ :

चासनी के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गुड़, चीनी आदि का शीरा

चासनी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चाशनी

चासनी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घोल, मिश्री चीनी अथवा गुड़ का अग्नि पर पकाकर गाढा किया हुआ

चासनी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चाशनी

चासनी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • चीनी पानी को उबालकर मिठाई बनाने हेतु तैयार मिश्रण

चासनी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शक्कर या गुड़ का सीरा, सोने के आभूषणों में प्रयुक्त सोने का नमूने के लिए दिया जाने वाला टुकड़ा

चासनी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • चाशनी

चासनी के मगही अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा

  • चीनी, मिश्रि या गुड़ पकाकर बनाया गया रस, शीरा

चासनी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चीनीक सिरका

Noun

  • treacle, syrup of sugar.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा