chachii.Daa meaning in braj
चचींड़ा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- तरोई की तरह का एक फल
चचींड़ा के हिंदी अर्थ
चचीड़ा, चचेंड़ा, चिचेड़ा
संज्ञा, पुल्लिंग
- तुरई की जाति की एक बेल जिस पर साँप की तरह लंबे और सफेद धारियों वाले फल लगते हैं
- एक प्रकार की लता
- तरोई की तरह का पर उससे बड़ा (लगभग डेढ़ दो हाथ लंबा) फल जिसकी तरकारी बनाई जाती है
- उक्त लता पर लगने वाला ककड़ी की तरह का फल जिसकी सब्ज़ी बनाई जाती है
- एक जंगली पौधा जो दवा के काम में आता है
चचीड़ा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएचचींड़ा के कन्नौजी अर्थ
चचेंड़ा
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक लता और उसका लम्बा फल, जो लगभग एक-दो इंच मोटा और एक फुट लम्बा होता है तथा जिसकी सब्जी बनती है
चचींड़ा के गढ़वाली अर्थ
चचेण्डा
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार की बरसाती सब्जी
Noun, Masculine
- snake gourd, a kind of gourd vegetable. Trichosanthes anguina.
चचींड़ा के बुंदेली अर्थ
चचेंड़ा
संज्ञा, पुल्लिंग
- तरोई की जाति का लम्बा पतला सफेद फली जिसका शाक बनाया जाता है एक प्रकार की फली
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा