चचरा

चचरा के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

चचरा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी सूखने के बाद मिट्टी पर फटा हुआ दरारा

चचरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का पेड़

चचरा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाँस की फट्टी का बना मचान;

    उदाहरण
    . घर बनावे में चचरा पर चढ़के ईंटा जोड़ाला।

Noun, Masculine

  • machan made with bamboo planks.

चचरा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • अल्पा. चचरी, दे. 'चॅचरी'

चचरा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक माछ

Noun

  • a fish.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा