चद्दर

चद्दर के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

चद्दर के कुमाउँनी अर्थ

  • चादर ओढ़ने के लिए बनाई गयी कपड़े की चादर, चधर भी प्रयुक्त, छत को छाने (ढकने) के लिए प्रयुक्त नालीदार लोहे या अन्य धातु की सपाट परत , पट्टिका

चद्दर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • see चादर

चद्दर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चादर
  • किसी धातु का लंबा चौड़ा चौकोर पत्तर, क्रि॰ प्र॰—काटना, —जड़ना, —मढ़ना
  • नदी आदि के तेज बहाब में पानी का वह बहता हुआ अंश जिसका ऊपरी भाग कुछ विशेष अवस्थाओं में बिलकुल समतल या चादर के समान हो जाता है
  • एक प्रकार की तोप

    उदाहरण
    . गुरद चद्दर गंज गुबारे । लिए लगाई तीर कस भारे ।

चद्दर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चद्दर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चादर विछाबन, ओढ़ना

चद्दर के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • चादर

चद्दर के कन्नौजी अर्थ

चद्दरा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चादर

चद्दर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चादर; ओढ़ने- बिछाने का सूती या ऊनी लंबा चौड़ा कपड़ा, बड़ा दुपट्टा; टिन (लोहे) की लम्बी-चौड़ी पतली चादर जो मकानों की छत बनाने के काम आती है

Noun, Feminine

  • a sheet, over let; table cloth or bed sheet; metallic sheet or sheets of iron for roofinga, woman's light shawl.

चद्दर के ब्रज अर्थ

चादर

स्त्रीलिंग

  • ओढ़ने की चादर ; लोहे या पीतल की चादर ; एक प्रकार की तोप

    उदाहरण
    . चली चद्दरै त्यों मचे हैं धड़ाके ।

चद्दर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'चदरा', दे.'चादर'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा