चढ़ाचढ़ी

चढ़ाचढ़ी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चढ़ाचढ़ी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • (spirit of) rivalry, competitive bid(ding)

चढ़ाचढ़ी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक दूसरे से बढ़ जाने का प्रयत्न, होड़ाहोड़ी, लागड़ाँट, खींचतान

    उदाहरण
    . देखतै बनी है दुहूँ दल ती चढ़ाचढ़ी मैं राम दृग हूँ पै नेकु लाली जो चढै लगी ।

चढ़ाचढ़ी के ब्रज अर्थ

चढ़ाचढ़ी

स्त्रीलिंग

  • धावा , आक्रमण

चढ़ाचढ़ी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'चढ़ाउपरी'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा