चढ़ाई के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चढ़ने की क्रिया या भाव
  • ऊँचाई की और ले जानेवाली भूमि, वह स्थाना जो आगे की ओर बराबर ऊँचा होता गया हो और जिस पर चलने में पैर कुछ उठाकर रखने के कारण अधिक परिश्रम पड़े, जैसे,—आगे जो कोस की चढ़ाई पड़ती है
  • शत्रु से लड़ने के लिये दलबल के सहित प्रस्थान, धावा, आक्रमण, क्रि॰ प्र॰—करना, —होना
  • किसी देवता की पूजा का आयोजन
  • किसी देवता को पूजा या भेंट चढ़ाने की क्रिया, चढ़ावा, कड़ाही

    उदाहरण
    . सूर नंद सो कहत जसोदा दिन आए अब करहु चढ़ाई ।

चढ़ाई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • ascent, bank, climb
  • rise
  • invasion

चढ़ाई के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चढ़ने की क्रिया या भाव वृद्धि

चढ़ाई के अवधी अर्थ

  • पूजा में आया सामान, द्रव्य आदि

चढ़ाई के कन्नौजी अर्थ

चढ़ाई

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चढ़ने की क्रिया या भाव. 2. ऊँचाई या उत्तरोत्तर ऊँची होती जाने वाली जमीन. 3. किसी पर आक्रमण करने का भाव

चढ़ाई के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ऊपर की ओर चढ़ना, उकाल-चढ़ाई,हमला, आक्रमण

चढ़ाई के गढ़वाली अर्थ

  • दे० चडै

चढ़ाई के बज्जिका अर्थ

चढ़ाई

संज्ञा

  • ऊपर की चढ़ाई

चढ़ाई के ब्रज अर्थ

चढ़ाई

स्त्रीलिंग

  • क्रमशः ऊपर की ओर उठती हुई भूमि ; आक्रमण ;चढ़ावा

चढ़ाई के मगही अर्थ

संज्ञा

  • ऊंचा होता धरातल; चढ़ने की क्रिया या भाव, धावा; चढ़ाने की क्रिया या भाव; सवारी या वाहन पर सवार होना अथवा उसका भाड़ा

अन्य भारतीय भाषाओं में चढ़ाई के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

चढ़ाई - ਚਢਾਈ

हमला - ਹਮਲਾ

गुजराती अर्थ :

चडावुं - ચડાવું

चढाई - ચઢાઈ

आक्रमण - આક્રમણ

उर्दू अर्थ :

चढ़ाई - چڑھائی

हमला - حملہ

कोंकणी अर्थ :

चडटे

आक्रमण

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप

डाउनलोड कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा