चहक

चहक के अर्थ :

चहक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • फाट

Noun

  • crack.

चहक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • chirping, warbling

चहक के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'चहकना' का भाव, लगातार होनेवाला पक्षियों का मधुर शब्द, चिड़ियों का चहचह शब्द
  • चिड़िया की चहचहाहट या चहचह; पक्षियों का कलरव
  • {ला-अ.} चहकने या प्रसन्नता का भाव; हर्ष सूचक ध्वनि

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'चहला'

चहक के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

चहक के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • चमकीले रंग का

चहक के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चहकने का भाव

चहक के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग

  • चिड़ियों की चहचहाट, कलरव ; नशे में अधिक बोलना

    उदाहरण
    . छकनि की चाहनि चहक चित रही है । ग. ६१/२६

  • दंतक्षत के चिह्न

    उदाहरण
    . चहचही चहक चुभी है।

  • चिड़ियों का चहचहाना; उमंग में आकर खूब बोलना

चहक के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • पखेरुओं का कलरव, चिड़ियों की मीठी बोली, आनन्द-उमंग

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा