चहर

चहर के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चहर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आनंद की धूम, आनंदोत्सव, रौनक़

    उदाहरण
    . हरख भए नँद करत बधाई दान देत कहा कहो महर की। पच शब्द ध्वनि बाजत नाचत गावत मंगलचार चहर की।

  • ज़ोर का शब्द, शोरगुल, हल्ला

    उदाहरण
    . मथति दधि जसुमति मथानी धुनि रही घर गहरि। श्रवन सुनति न महरि बातें जहाँ तहँ गई चहरि।

  • उपद्रव, उत्पात

    उदाहरण
    . सुत को बरजि राखौ महरि। जमुन तट हरि देख ठाढ़े डरनि आवें बहुरि। सूर श्यामहि नेक बरजौ करत है अति चहरि।


विशेषण

  • बढ़िया, उत्तम
  • चुलबुला, तेज़

    उदाहरण
    . गूढ़ गिरिगिरि गुलगुल से गुलाब रंग चहर चगर चटकीले हैं बालक के।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • चौक, बाज़ार, चत्वर

    उदाहरण
    . इह देही का गरब न करना माँटी में मिल जासी। यो संसार चहर की बाजी साँझ पड़चा उठि जासी।

चहर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

चहर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पर्व, आनन्द का उत्सव

चहर के ब्रज अर्थ

चहरि

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • शोरगुल, हो-हल्ला, उत्पात
  • चंचल, तीखा, तेज़

स्त्रीलिंग

  • आनंदोत्सव
  • चहचहाने वाली चिड़िया

विशेषण

  • वांछनीय, श्रेष्ठ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा