khar meaning in hindi
खर के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- गधा, खच्चर
- बगला
- कौवा
- एक राक्षस जो रावण का भाई था और पंचवटी में रामचंद्र के हाथ से मारा गया था
- तृण , तिनका , घास
- संवत्सरों में से २५ वाँ संवत् , इस वर्ष में बहुत उपद्रब होते हैं
- प्रलंबासुर का एक नाम ९
- छप्पय छंद का एक भेद
- एक चौकोर वेदी जिसपर यज्ञों में यज्ञपात्र रखे जाते हैं
- कंक
- कुरर पक्षी
- सूर्य का पार्श्वचर
- एक प्रकार का तृण या घास जो पंजाब, संयुक्त प्रांत और मध्य प्रदेश में होती है और जो घोंड़ों के लिये बहुत अच्छी समझी जाती है , १५ , कुत्ता श्वान (अनेकार्थ॰)
- करारा , कुरकुरा
संस्कृत ; विशेषण
- कड़ा, सख़्त
- तेज, तीक्ष्ण
- घना, मोटा, हानिकर, अमांगलिक, जैसे, खर मास
- तेज धार का
- आड़ा, तिरछा
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- 'खराई'
खर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएखर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएखर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएखर से संबंधित मुहावरे
खर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- रूखा, सुखा तिनका या काल
खर के अवधी अर्थ
खर..., खराई, खरउब
संज्ञा
- जंगली घास
खर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- घास-फूस
खर के कुमाउँनी अर्थ
विशेषण
- विशुद्ध, जिसमें किसी प्रकार का खोट या मैल न हो, लेन- देन के व्यवहार में ईमानदार, खरा, छल-कपट से रहित, एकदम ठीक और पूर्ण, प्राप्य धन जो मिल गया हो
खर के बघेली अर्थ
विशेषण
- तेज-तर्राट, कंठस्थ या रट डालना, सामान्य से अधिक पका हुआ
खर के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- तृण
खर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खली, खल,
खर के ब्रज अर्थ
खरु
विशेषण, पुल्लिंग
-
गर्दभ , गधा
उदाहरण
. करक करी के पांउ की क्यों खर दागे जात । -
कौआ ; बगुला ; खच्चर ; तृण , तिनका
उदाहरण
. तनक उजारी खर को। -
घास ; रावण का भाई जो राम के हाथ से मारा गया था
उदाहरण
. गिरिधार्यो कर बाम सों, खर मार्यो गहि पाँइ । - निर्बुद्धि , मूर्ख ; निष्ठुर
-
तेज , प्रखर
उदाहरण
. नागरी सखी ओट करि ठाढ़ी, जित घन की खरसाय । - कठोर , कड़ा
खर के मगही अर्थ
खर कट्टल, खर-कम्मा, खरचरी, खरछैना, खर-बटाई, खर-बटैया, खर-मेटावन, खर-मेटाव, खरवे, खरवेह, खरहना, खरहन्ना
हिंदी ; संज्ञा
- कुश जाति की एक लम्बी घास; घास, तिनका, खेहा; (देश) सुबह की भूख, यथा: खरमेंटाव; पतली नुकीली वस्तु: रावण का एक भाई जिसे श्री राम ने पंचवटी में मारा था
- बर्तन पर अन्न मैल आदि का सूख कर सटना; मैल का चिपकना; लालायित होना
- जिस पर मैल जमी हो, गंदी
- शादी करने की इच्छा अधूरी रह गई
- छोटा-मोटा काम, बैठे-ठाले का काम
- चारागाह शुल्क, या ठीकेदार को मवेशी चराने के शुल्क के रूप में दी जाने वाली नगद रकम आदि
- खारा, क्षारयुक्त; जिसमें नमक का अंश अधिक हो; नमकीन; बुरे स्वाद का
- खेत में ही मालिक और बटाइदार के बीच फसल के बोझों को बाँटने की प्रक्रिया, दे. 'बोझबटाई'
- खेत में ही मालिक और बटाइदार के बीच फसल के बोझों को बाँटने की प्रक्रिया, दे. 'बोझबटाई'
- सुबह का अल्पाहार, पनपिआर, जलखई
- सुबह का अल्पाहार, पनपिआर, जलखई
- सूखा जोत कर धान का बीज गिराने या धान बावग करने की प्रक्रिया
- सूखे खेत में रोपा हुआ (धान की मोरी)
- सूखा जोत कर धान का बीज गिराने या धान बावग करने की प्रक्रिया
- सूखे खेत में रोपा हुआ (धान की मोरी)
- बिना बिछावन का (आसन, चारपाई आदि)
- बिना बिछावन का (आसन, चारपाई आदि)
खर के मैथिली अर्थ
विशेषण
- तेज, तीक्ष
Adjective
- sharp, intense.
खर के मालवी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- गधा, खच्चर
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा